प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुखों के तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे.
मोदी अधिकारियों के साथ करेंगे योगा :
- तीन दिवसीय शीर्ष पुलिस सम्मेलन का आज दूसरा दिन है.
- पीएम मोदी आज तमाम डीजीपी अधिकारियों के साथ सुबह 6 बजे के करीब योगा करेंगे.
- जिसके बाद सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा में हिस्सा लेंगे.
- आपको बता दें कि सम्मेलन का उद्घाटन केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया था.
- यह सम्मेलन सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी में चल रहा है.
- इस सम्मेलन मे राज्यमंत्री किरण रिजुजू, हंसराज अहीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी हिस्सा हैं.
- बताया जा रहा है कि इस सम्मलेन में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.
- जिसमे से सीमा-पार आतंकवाद, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने,
- साथ ही भारतीयों को ISIS जैसे आतंकवादी संगठनों की तरफ आकर्षित ना होने जैसे मुद्दे शीर्ष पर होंगे.
- इसके अलावा विभिन्न पुलिस बलों में खाली पड़े पदों को भरने,
- पुलिस बलों में सुधार, नशीले पदार्थो की तस्करी और मानव तस्करी की समस्याओं पर भी गहन चर्चा होगी.
- आजादी के बाद यह तीसरा मौका है जब तीन दिवसीय यह सम्मेलन दिल्ली के बाहर आयोजित किया जाएगा.
- साल 2014 में यह सम्मेलन गुवाहाटी जबकि 2015 में गुजरात के कच्छ में हुआ था.