अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का एच वन बी वीजा पर बड़ा बयान आया है.अमेरिका में स्थित भारतियों का रोज़गार अवसर छिन सकता है.
विदेशी लोगों को नहीं मिलेगी प्राथमिकता
- डिज्नी वर्ल्ड और दूसरी कम्पनियों का हवाला देते हुए कहा है वहां पर एच1-बी वीजा
- रखने वाले लोगों का रोज़गार छीना जा चुका है.
- ट्रम्प ने ये मुद्दा चुनावों के दौरान भी उठाया था.जहां पर अमेरिकियों को प्राथमिकता देने की बात कही थी.
ट्रम्प इस बात पर सख्त नजर आ रहे है.
- उन्होंने बोला की वो अमेरिकी नागरिकों का हक़ नही छिनने देंगे.
- उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई की ऐसे लोग भी है जिन्होंने विदेशी नागरिकों को.
- प्रशिक्षित किया था पर बाद में उनकी खुद की नौकरी चली गयी थी.
- अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प हाल ही में नियुक्त हुए हैं.
- जिस तरह के तेवर वो भारत को लेकर दिखा रहे हैं.
- आने वाले समय में भारत और अमेरिका के रिश्तों पर गहरा असर पड़ सकता है.
- नमो मोदी की रणनीति से जीतने वाले ट्रम्प चुनावों से पहले भारतीय नागरिकों
- का समर्थन लेने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे थे पर अब तस्वीर कुछ उलट नजर आ रही है.
ट्रम्प की इस नीति का मेक इन इंडिया और अमेरिका में स्थित भारतियों पर गहरा असर पडेगा