तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी AIADMK की कमान संभाल रहे शशिकला के भतीजे इन दिनों मुश्किलों में फंसे हुए हैं. दरअसल पार्टी के दो भाग में बंट जाने के कारण पार्टी का चुनाव चिन्ह जो दो पत्तियाँ है किसी को नहीं मिल सका है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि टीटीवी दिनकरण द्वारा चुनाव आयोग के अफसर को घूंस के लिए प्रस्ताव दिया गया था ताकि पार्टी का चिन्ह शशिकला के गुट को मिल सके परंतु यह बात उजागर हो गयी थी. जिसके बाद अब दिल्ली की क्राइम ब्रांच द्वारा दिनकरण पर नज़र रखी जा रही है.
दिल्ली में दिनकरण से की गयी थी पूछताछ :
- तमिलनाडु की अन्नाद्रुमक पार्टी के एक गुट की कमान संभाल रहे दिनकरण इन दिनों मुश्किलों में हैं.
- दरअसल उनपर आरोप लगा है कि उन्होंने चुनाव आयोग के अफसर को घूंस का प्रास्ताव दिया है.
- बताया जा रहा है कि यह प्रस्ताव पार्टी के चिन्ह को पाने के लिए दिया गया है.
- जिसके बाद दिल्ली की क्राइम ब्रांच द्वारा दिनकरण से पूछताछ की जा रही है.
- यही नहीं बीते दिनों वे राजधानी दिल्ली में थे जहाँ उनसे इस मामले में पूछताछ की गयी है.
- साथ ही कई तरह के सवालों का दौर भी इस दौरान चला है जिसके जवाब दिनकरण द्वारा दिए गए हैं.
- गौरतलब है कि दिनकरण द्वारा कहा गया है कि वे चंद्रशेखर से मिले ज़रूर हैं,
- परंतु उनके बीच पैसे से सम्बंधित किसी तरह का कोई लेनदेन नहीं हुआ है.
- आपको बता दें कि दिनकरण पर आरोप है कि उन्होंने पार्टी के चिन्ह को पाने की खातिर चुनाव आयोग के अफसर को घूंस की पेशकश की थी.
- जिसके बाद इस बात पर से पर्दा उठ गया और बीच में सौदे बाजी कराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- बताया जा रहा है कि यदि इस दौरान दिनकरण पर भी आरोप साबित हो जाते हैं,
- तो उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.