देश को अगला राष्ट्रपति देने के लिए आगामी 17 जुलाई को मतदान किया जाना तय किया है. जिसके बाद देश भर में हर कोई इस पद के लिए अपनी पसंद बता रहा है. इसी क्रम में शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे द्वारा भी इस पद के लिए अपनी पसंद बताई गयी है.
NCP नेता डीपी त्रिपाठी ने भी चुना मोहन भगवत का नाम :
- देश के मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल जल्द ही पूरा होने जा रहा है.
- जिसके तहत आगामी 17 जुलाई को इस पद के लिए नए राष्ट्रपति को चुनने के लिए मतदान होना है.
- बता दें कि राष्ट्रपति की इस दौड़ में बीजेपी और कांग्रेस सबसे आगे हैं,
- जो जल्द ही अपने उम्मीदवारों से नामांकन भरवायेंगी.
- इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए आज राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू सोनिया गाँधी से मिले.
- जिसके तहत इस दौरान उन्होंने इस चुनाव को लेकर सोनिया गाँधी से चर्चा की है.
- आपको बता दें कि वे इसी क्रम में कम्युनिस्ट पार्टी के नेता येचुरी से भी मिलने पहुंचे.
- जिसके बाद अब इस बैठक के बाद साफ़ हो जाएगा कि यह मतदान कराया जाएगा या नहीं.
- ऐसे में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का इस मामले पर बयान आया है.
- जिसके तहत उन्होंने कहा है कि इस पद के लिए उनकी पहली पसंद मोहन भागवत हैं.
- जिसके बाद यदि दूसरी पसंद पूछी जाती है तो वे एमएस स्वामीनाथन को चुनेंगे.
- हालाँकि इस मामले पर मोहन भागवत अपनी मंशा पहले ही साफ़ कर चुके हैं.
- जिसके तहत उन्होंने कहा था कि वे इस पद के लिए उम्मीदवार नहीं हैं.
- इसी क्रम में एनसीपी नेता डीपी त्रिपाठी द्वारा भी इस दिशा में बयान आया है.
- जिसके तहत उन्होंने भी मोहन भगवत को अपनी पसंद बताया है.
- साथ ही कहा है कि वे ऐसी शक्सियत हैं जिन्हें राष्ट्रपति का पद ज़रूर मिलना चाहिए.
यह भी पढ़ें : दार्जिलिंग: कोलकाता हाई कोर्ट ने बंद को बताया असंवैधानिक, हालात तनावपूर्ण!