जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों आतंकियों द्वारा अपनी कायरता का एक बार फिर परिचय दिया गया था. बता दें कि इन दहशतगर्दों द्वारा एक 22वर्षीय सेना के जवान उमर फ़याज़ को निहथा पाकर उनके साथ बर्बरता की गयी थी. जिसके बाद अब घाटी की पुलिस द्वारा इस मामले में तीन आतंकियों की तस्वीर जारी की गयी है. बताया जा रहा है कि इन तीनों आतंकियों पर पुलिस को इस माले में लिप्त होने का शक है.
पुलिस ने जारी किया इनाम :
- जम्मू-कश्मीर की पुलिस द्वारा तीन आतंकियों के पोस्टर जारी किये गए हैं.
- साथ ही इस पोस्टरों को घाटी के विभिन्न इलाकों में लगा दिया गया है.
- आपको बता दें कि पुलिस को इस तीन आतंकियों पर सेना के जवान उमर फ़याज़ को मारने का शक है.
- जिसके चलते पुलिस द्वारा इन आतंकियों कि जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की गयी है.
- गौरतलब है कि पुलिस द्वारा इन आतंकियों के तार आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े बताये जा रहे हैं.
- साथ ही इन आतंकियों के नाम ईशफाक अहमद थोकर, गायस-उल-इस्लाम और अब्बास अहमद भट बताये जा रहे हैं.
- इसके अलावा चश्मदीदों द्वारा यह भी बताया गया है कि इस दौरान लश्कर-ऐ-तैयबा के कई आतंकवादी भी नज़र आये थे.
- गौरतलब है कि शहीद उमर फ़याज़ उस समय अपने परिवार की एक शादी में थे जहाँ से उन्हें उठाया गया था.
- जिसके बाद उनके साथ बर्बरता की गयी थी और उनकी ह्त्या कर दी गयी थी.
- बता दें कि सेना को अगले दिन जवान उमर फ़याज़ का पार्थिव शरीर मिला था.
- जिसके बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है और इन आतंकियों की तस्वीर जाती की है.
- जम्मू-कश्मीर में स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती नज़र आ रही है साथ ही आतंकी गतिविधियाँ ज़्यादा बढ़ चुकी हैं.
- जिसके बाद घाटी का पुलिस बल भी इस मामले में सचेत हो कर जांच करने में जुट गया है.
https://www.youtube.com/watch?v=1f5qlhdbJ5A&feature=youtu.be