Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

एक करोड़ खाली पड़े पदों पर कब भर्ती करेगी सरकार?

unemployment

बेरोजगारी देश में सबसे बड़ी समस्या के रूप में उभरी है. सरकारी पदों पर भर्ती न होने के कारण इस संख्या में और भी इजाफा हुआ है. ऐसे बहुत से विभाग या कहिए तो सभी विभागों में कोई न कोई पद लम्बे समय से रिक्त रहा है जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

रोजगार ना होने का संकट या बेरोजगारी की त्रासदी से जुझते देश का असल संकट ये भी है केन्द्र और राज्य सरकारों ने स्वीकृत पदो पर भी नियुक्ति नहीं की हैं। एक जानकारी के मुताबिक करीब एक करोड़ से ज्यादा पद देश में खाली पड़े हैं। जी ये सरकारी पद हैं। जो देश के अलग अलग विभागों से जुड़े हैं । दो महीने पहले ही जब राज्यसभा में सवाल उठा तो कैबिनेट राज्य मंत्री जितेन्द्र प्रसाद ने जवाब दिया।

केन्द्र सरकार के कुल 4,20,547 पद खाली:

5,49,025 पद पुलिस विभाग में खाली:

6,000 पद देश के 47 सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में खाली

और जब सेना के लिये जब सरकार देश में ही हथियार बनाने के लिये नीतियां बना रही है और विदेशी निवेश के लिये हथियार सेक्टर भी खोल रही है तो सच ये भी है कि आर्डिनेंस फैक्ट्री में 14 फीसदी टैक्निकल पद तो 44 फिसदी नॉन-टेक्नीकल पद खाली पडे हैं।

2017 में एक करोड 78 लाख बेरोजगार:

90 फिसदी मैनेजमेंट ग्रेजुएट नौकरी लायक नहीं

आईटी सेक्टर में रोजगार की मंदी के साथ आटोमेशन के बाद बेरोजगारी की स्थिति से छात्र डरे हुये हैं। यानी कहीं ना कहीं छात्रों के सामने ये संकेट तो है कि युवा भारत के सपने राजनीति की उसी चौखट पर दम तोड रहे है जो राजनीति भारत के युवा होने पर गर्व कर रही है। और एक करोड़ खाली सरकारी पदों को भरने का कोई सिस्टम या राजनीतिक जिम्मेदारी किसी सत्ता ने अपने ऊपर ली नहीं है।

सोर्स: पुन्य प्रसून बाजपई के फेसबुक वॉल से

Related posts

रोडरेज केस में आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला: नवजोत सिद्धू को जेल या बेल?

Shivani Awasthi
7 years ago

अलवर मामला: सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार से 3 हफ्ते में माँगा जवाब!

Vasundhra
8 years ago

लंबी बीमारी से जूझ रहे पूर्व जस्टिस अल्तमस कबीर का हुआ निधन!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version