विवादों में नज़र आने वाली पूर्व टीवी अभिनेत्री और बीजेपी सांसद और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी आज अपनी दरियादिली के लिए लोगों में छाई हुई हैं । आज कल स्मृति ईरानी की एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही है जिसमे वो अपनी टूटी चप्पल बनवाने के लिए एक मोची के पास बैठीं हैं। अपनी दरियादिली दिखाते हुए इस मोची को उन्होंने चप्पल बनाने के लिए 10 रुपये के बदले 100 रुपए दिए हैं।
ये है पूरा मामला
- बीजेपी सांसद और कपड़ा मंत्री मंत्री स्मृति ईरानी हमेशा विवादों के चलते ख़बरों में छाई रहती हैं।
- लेकिन इस बार स्मृति अपनी दरियादिली के लिए ख़बरों में छाई हुई है।
- दरअसल हुए ये कि स्मृति ईरानी जब फ्लाइट से तमिलनाडु के कोयंबटूर पहुँचीं तो फ्लाइट से उतारते समय उनकी चप्पल की पट्टी अचानक टूट गई।
- जिसे ठीक करने के लिए स्मृति करीब ही एक छोटी सी दुकान लेकर बैठे मोची के पास पहुँचीं।
- जब मोची इनकी चप्पल की मरम्मत कर रहा था तो स्मृति उसके पास बैठ गईं।
- चप्पल ठीक करने के बाद मोची ने उनसे 10 रुपये मांगे।
- लेकिन स्मृति ने 10 रूपए के बदले मोची को 100 रुपये निकालकर दिया और कहा चेंज की जरुरत नहीं है।
- इसके बाद मोची ने उनकी चप्पल में कुछ और टांके लगा दिए।
- ये वाक्या एयरपोर्ट से 16 किलोमीटर दूर पेरुर के पास हुआ।
- उस समय तमिलनाडु बीजेपी की जनरल सेक्रेटरी वनाथी श्रीनिवासन भी स्मृति ईरानी के साथ थी।
- स्मृति की दरियादिली की ये तस्वीर सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो रही है।
- इसके दरियादिली के लिए सभी केन्द्रीय मंत्री की तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें :2000 और 500 रुपये के नकली नोट आने लगे बाज़ार में !