नोटबंदी के बाद देश भर में पुराने नोटों को जमा कर के नए नोटों को पाने की होड़ सी लगी है। ऐसे में बैंकों और डाक घरों पुराने नोट जमा करने की अंतिम तारीख़ 30 दिसंबर मे भी अब दो दिन ही बाकी हैं। जिसके चलते देश भर में लोग अपने सभी पुराने नोटों को जल्द से जल्द बैंक या डाकघर में जमा करने में लगे हैं। लेकिन यूपी और बिहार के डाकघरों के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। डाकघर में जमा हुए करोड़ों रूपए के पुराने नोटों को बैंकों ने लेने से मना कर दिया है।
यूपी-बिहार के डाकघरों में अब तक जमा हुए एक अरब रुपए
- नोटबंदी के बाद से यूपी और बिहार के डाकघरों में अब तक करीब एक अरब रूपए तक जमा हो चुके हैं।
- यही नही सरकार के निर्देशनुसार सभी डाकघर अभी भी पुराने नोट जमा करने के काम में लगे हुए हैं।
- लेकिन अब ये पुराने नोट इन डाकघरों के सामने बड़ी समस्या बन कर खड़े हैं।
- एक सीनियर पोस्टमास्टर की शिकायत है की SBI ने फिलहाल ये रकम जमा करने से इंकार कर दिया है।
- कुछ ऐसा ही हाल यूपी के देवरिया जिले के डाकघर का भी है।
- डाकघर के अधिकारियों का कहना है की इतनी बड़ी रकम को डाक घर में रखना मुश्किल हो रहा है।
- अधिकारियों का ये भी कहना है कि इतनी बड़ी रकम की सुरक्षा करना डाकघर के लिए काफी मुश्किल है।
- वहीँ बैंक SBI के मुख्य प्रबंधक सीधे बात करने के लिए भी तैयार नही हैं।
ये भी पढ़ें :आखिरकार पकड़ा गया नकली सिक्के बनाने वाला मास्टरमाइंड!