नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामें के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। हंगामें की वजह से पहले 12 बजे कार्यवाही को स्थगित किया गया। इसके बाद एक बार फिर राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई। लेकिन हंगामे के चलते दूबारा उप सभापति ने 2 बजे तक के लिए राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।
राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष नेता गुलाम नबी आजाद ने नोटबंदी के खिलाफ अपना विरोध प्रकट करते हुए कहा कि जब संसद के एटीएम में ही पैसा नहीं है, तो कैसे मान लिया जाए कि ग्रामीण इलाकों में पैसा पहुंच रहा है।
और पढ़ें: GST का भविष्य अधर में, मुआवजे को लेकर केंद्र-राज्य में उठापटक!
हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए हुई स्थगित:
- विपक्ष के नेता वेल पार करते हुए उप सभपति के करीब पहुंच हंगामें करने लगे।
- करीब 11.20 बजे राज्यसभा पहली बार स्थगित हुई।
- वहीं विपक्ष के नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि सरकार जवाब दे तब विरोध कर रहे सांसद अपनी सीट पर बैठ जाएंगे।
- दूसरी बार शुरू हुई राज्यसभा कार्यवाही भी हंगामें के चलते 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।