विजयदशमी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ आने वाले है । लखनऊ में उनके स्वागत की तैयारियां ज़ोरों पर हैं । लखनऊ ऐशबाग रामलीला मैदान के आस-पास प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सैकड़ों पोस्टर भी लगाये गए हैं । इन पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह को उरी ‘Avengers’ कह कर संबोधित किया गया है ।
मोदी-राजनाथ को पोस्टर में बताया उरी ‘Avengers’
- प्रधान मंत्री विजयदशमी के मौके पर आज लखनऊ आयेंगे ।
- लखनऊ ऐशबाग रामलीला मैदान में उसके स्वागत कि तैयारियां ज़ोरों पर ।
- मोदी के स्वागत में ऐशबाग के आस पास ऐसे सैकड़ों पोस्टर लगाये गए हैं
- जिसमे प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह को उरी ‘Avengers’ बताया गया है ।
- गौरतलब है कि सर्जिकल स्ट्राइक को ले कर राजनितिक विवाद अभी भी कम नही हुआ है ।
- ऐसे में मोदी और राजनाथ को उरी Avengers बताये जाने पर विवाद गहरा सकता है ।
- जिससे से भाजपा कि मुसीबतें और भी बढ़ सकती हैं ।
ये भी पढ़ें : सीएम अखिलेश यादव ने जय प्रकाश नारायण म्यूजियम का किया उद्घाटन!
- पोस्टरों में अंग्रेजी में लिखा है “Lucknow welcomes , Avengers of Uri at Aishbag Ramleela”।
- साथ में राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो भी लगाई गई है ।
- मज़े कि बात ये है कि फोटो में प्रधानमंत्री को बड़े स्टाइलिश तरीके से सूट ,हैट और काले चश्मे के साथ दिखाया गया है ।
- पोस्टर में हिंदी में लिखा है “युवा उठाना चाहता है , दौड़ना चाहता है गिरना भी चाहता है बस रुकना नही चाहता “।
- हालांकि भाजपा ने ऐसे किसी भी पोस्टर कि जानकारी से इनकार किया है ।
- प्रधानमंत्री रामलीला मैदान में शाम 6 बजे पहुंचेगे जहां वो रामोत्सव और फिर रावणवध का मंचन भी देखेंगे।
- रावण का पुतला मोदी के सामने नहीं जलाया जाएगा उसकी जगह रावणवध का मंचन किया जाएगा ।
- ऐसा सुरक्षा कारणों से किया जा रहा है क्योंकि मैदान छोटा है।
- प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चप्पे-चप्पे पर कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किये गए हैं ।
ये भी पढ़ें :चुनाव से ठीक पहले पीएम के लखनऊ दौरे को लेकर सियासी दलों में ‘दंगल’ जारी!