जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में बीते दिनों सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. बता दें कि यह मुठभेड़ तब हुई जब आतंकियों द्वारा इस क्षेत्र से घुसपैठ को अंजाम दिया गया. आपको बता दें कि इस दौरान सेना ने 5 आतंकी मार गिराए थे. जिसके बाद अब सेना द्वारा इन आतंकियों की तस्वीर जारी की गयी है.
भारी मात्रा में हथियार बदामद :
- जम्मू-कश्मीर के उरी क्षेत्र में आतंकियों द्वारा बीते दिनों घुसपैठ को अंजाम दिया गया था.
- बता दें कि इस घुसपैठ में सेना ने आतंकियों के इस प्रयास को विफल कर दिया था.
- यही नहीं इस दौरान सेना द्वारा करीब पांच आतंकियों को मार गिराया गया था.
- जिसके बाद अब सेना द्वारा इस आतंकियों की तसवीरें जारी की गयी हैं.
- बता दें कि यह पाँचों आतंकी इस क्षेत्र में घुसपैठ के इरादे से प्रवेश कर रहे थे.
- परंतु सेना ने मुस्तैदी दिखाते हुए आतंकियों की इस कोशिश को नाकाम कर दिया था.
- जिसके बाद आतंकियों को मार गिराया गया था.
- आपको बता दें कि इस मुठभेड़ के बाद सेना द्वारा पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.
- जिसके बाद सेना को इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं.
- आपको बता दें कि सेना ने बीते दिन ऐलान किया था,
- जिसके तहत सेना द्वारा 96 घंटों में 13 घुसपैठियों को मार गिराया है.
- आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सेना द्वारा इस तरह किसी ऑपरेशन को अंजाम दिया गया हो.
- इससे पहले भी सेना ने 24 घंटों के भीतर करीब 10 आतंकियों को मुठभेड़ों में मार गिराया था.
- बता दें कि बीते दिनों आतंकियों द्वारा घाटी में घुसपैठ को काफी बढ़ा दिया गया है.
- जिसके बाद आगामी 29 जून से अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने वाली है.
- जिसके बाद सेना को अपनी सुरक्षा के इंतजामों में दो गुना करना बेहद आवशयक होगा.
- साथ ही इस दौरान यात्रियों की आतंकियों से रक्षा करना भी एक बहुत बड़ी चुनैती है.
यह भी पढ़ें : बडगाम : चदूरा बैंक में लूट की कोशिश हुई नाकाम, भागे लुटेरे!