आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र सभी पार्टियाँ अपनी तैयारियों में लगी हैं. इसी क्रम में बीजेपी पार्टी प्रमुख अमित शाह उत्तराखंड में अपनी रैली को संबोधित कर रहे हैं. बता दें वे उत्तराखंड में नयी टिहरी की जनता को अपना संबोधन दे रहे हैं.
कांग्रेस पर साधा निशाना :
- आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र सभी पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहीं हैं.
- जिसके तहत आज अमित शाह उत्तराखंड की नयी टिहरी में जनता को संबोधित कर रहे हैं.
- इसके साथ ही उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड का विकास नहीं चाहती है.
- इसके साथ ही कहा कि कांग्रेस ने घोटालों के अलावा कुछ नहीं किया है.
- साथ ही कहा कि कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ का घोटाला किया है.
- इसके साथ ही राहुल गाँधी व सोनिया गाँधी पर भी तंज कसा है.
- उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ने एक ऐसा प्रधानमंत्री दिया है जिसकी आवाज़ सुनने को नहीं मिलती थी.
- साथ ही उन्होंने कहा कि अब यह उत्तराखंड को तय करना है कि वे आगे के 5 साल किसकी सरकार चाहते हैं.
- इसके साथ ही युवाओं का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं के लिए कोई विकास नहीं किया है.
- उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार उत्तराखंड का विकास चाहती है,
- जिसके बाद उन्होंने जनता से पूछा कि क्या आप अपना विकास चाहते हैं?
- जिसपर जनता की हाँ के जवाब में उन्होंने बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल पर मत देने की अपील की.