उत्तराखंड में हाल ही में विधानसभा के चुनाव संपन्न हुए हैं इसी क्रम में अब यहाँ बहुमत के साथ जीत हांसिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी को अब सरकार बनानी है. जिसके तहत 18 मार्च का दिन निर्धारित किया गया है. आपको बता दें कि इस दिन पार्टी के सभी सम्बंधित नेता शपथ लेंगे जिसके लिए आज बीजेपी के विधायक दल द्वारा एक बैठक देहरादून में की जानी है. माना जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जायंगे.
आज तय हो सकता है सीएम पद का उम्मीदवार :
- उत्तराखंड में बीजेपी द्वारा भारी बहुमत के साथ जीत हांसिल की गयी है.
- जिसके बाद अब पार्टी द्वारा यहाँ अपनी सरकार बनाई जानी है.
- परंतु अभी तक यहाँ के भावी मुख्यमंत्री का नाम घोषित नहीं हुआ है.
- वैसे तो पार्टी द्वारा 18 मार्च का दिन शपथ ग्रहण करने के लिए तय किया गया है.
- बता दें कि इस कार्यक्रम में खुद पीम मोदी व अमित शाह भाग लेने वाले हैं.
- जिसके बाद आज देहरादून में पार्टी के विधायक दल द्वारा एक बैठक बुलाई गयी है.
- ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में आज यहाँ के लिए मुख्यमंत्री का नाम घोषित किया जा सकता है.
- इसके अलावा इस बैठक में कई अहम निर्णय भी लिए जा सकते हैं.
- जिसमें से यह भी निर्धारित किया जा सकता है कि कौन से नेता को कौनसे पद का कार्यभार सौंपा जाए.
- आपको बता दें कि यह बैठक दोपहर तीन बजे निर्धारित की गयी है.
- जिसमे कई तरह के अहम निर्णय व पद संबंधी जानकारी दी जा सकती है.
- गौरतलब है कि यह बैठक शपथ ग्रहण समारोह होने से एक दिन पहले की जा रही है.
- जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के लिए नाम निर्धारित किया जा सकता है.