आज देहरादून में बीजेपी के विधायक दल द्वारा एक बैठक में सीएम के नाम का फैसला हो गया. बता दें कि इस बैठक में राज्य के अगले मुख्यमंत्री का नाम चयनित किया जाना था. बीजेपी ने भारी बहुमत के साथ उत्तराखंड में वापसी की और कांग्रेस को सत्ता से बेदखल होना पड़ा. त्रिवेन्द्र सिंह रावत को उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री के रूप में चुन लिया गया है.
कल होगा शपथ ग्रहण समारोह :
- उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी ने भारी बहुमत के साथ जीत हांसिल की है.
- जिसके बाद कल का दिन इस राज्य में सरकार बनाने के लिए तय किया गया है.
- आपको बता दें कि इस कार्यक्रम से पहले आज देहरादून में बीजेपी के विधायक दल की बैठक हुई थी.
- इस बैठक में आज उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री का नाम चयनित कर लिया गया है.
- जिसके तहत बीजेपी के नेता त्रिवेन्द्र सिंह रावत राज्य के अलगे मुख्यमंत्री होंगे.
- आपको बता दें कि इस बैठक में अन्य मंत्रियों को दिए जाने वाले मंत्रालयों को भी चुना गया है.
- जिसके बाद अब त्रिवेन्द्र सिंह रावत समेत सभी मंत्री कल अपने-अपने पदों की शपथ लेंगे.
- आपको बता दें कि इस शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर पीएम मोदी व अमित शाह मौजूद रहेंगे.
- साथ ही पार्टी कई और दिग्गज नेता भी इस दौरान मौजूद होंगे.
- 18 मार्च को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में रावत शपथ लेंगे.
- आपको बता दें कि इसके अलावा अब केवल उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहाँ सरकार बनाना शेष रह गया है.