उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए किये गए मतदान के अब नतीजे आ चुके हैं. जिसके तहत इस चुनाव में उत्तराखंड की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को जमकर वोट किये हैं. जिसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद पर रहे कांग्रेस नेता हरीश रावत को अपने संसदीय क्षेत्र से करारी हार का सामना करना पड़ा है.
हरिद्वार देहात व किच्छा से मिली करारी हार :
- उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान के बाद आज नतीजे घोषित किये गए हैं.
- जिसके बाद उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को भारी वोटों के साथ जीत मिली है.
- यही नहीं इस जीत के साथ ही उत्तराखंड की जनता ने अपनी मंशा साफ़ कर दी है.
- आपको बता दें कि इस राज्य के सीएम व कांग्रेस पार्टी के नेता हरीश रावत भी अपने संसदीय क्षेत्र से इस चुनाव में उतरे थे.
- परंतु इस बार उन्हें हरिद्वार देहात व किच्छा से भी करारी हार का सामना करना पड़ रहा है.
- आपको बता दें कि सीएम हरीश रावत ने इन दोनों चुनावी क्षेत्रों से नामांकन भरा था.
- जिसके बाद अब उन्हें इन दोनों कह्स्त्रों में ही हार मिली है.
- आपको बता दें कि उत्तराखंड में बीजेपी को 55 सीटों पर जीत मिली है.
- जिसके बाद वह आसानी से इस क्षेत्र में अपनी सरकार बना पाने में सक्षम है.