यूपीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी के खिलाफ उनके भतीजे श्रीकृष्ण कुलकर्णी उर्फ कृष ने एक पत्र लिखा है। इस पत्र में श्रीकृष्ण कुलकर्णी ने गोपाल कृष्ण गांधी के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनने का विरोध किया।
‘वंशवाद के लिए कांग्रेस ज़िम्मेदार’-
- गोपाल कृष्ण गांधी के भतीजे श्रीकृष्ण कुलकर्णी ने गोपाल कृष्ण गांधी के नामांकन का विरोध किया है।
- विरोध करते हुए उन्होंने एक खुला पत्र भी लिखा है।
- पत्र में उन्होंने कांग्रेस की नीतियों पर सवाल उठाए है।
- अपने पत्र में श्रीकृष्ण कुलकर्णी ने लिखा कि नेहरू-गांधी परिवार ने एक बार फिर पीढ़ी दर पीढ़ी सत्ता में बने रहने का सिलसिला शुरू किया।
- आगे उन्होंन लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछल 18 सालों से पार्टी अध्यक्ष पद पर है।
- अब उनका बेटा इस कतार में है।
- कृष ने अपने पत्र में आगे लिखा कि अतीत में इतने सारे घोटाले और आपकी एक भी टिप्पणी नहीं।
अंत में मांगी माफ़ी-
- पत्र के अंत में श्रीकृष्ण कुलकर्णी ने अपने मामा गोपाल कृष्ण गांधी से माफ़ी मांगी
- उन्होंने लिखा, ‘मुझे माफ करिएगा गोपू मामा, लेकिन आपका यह निर्णय मेरे अंदर विश्वास नहीं जगाता, बल्कि यह विश्वासघात है।’
- आगे उन्होंने लिखा, ‘आपके प्रति मेरा स्नेह कभी कम नहीं होगा। उपराष्ट्रपति की दौड़ में मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।’