किंगफ़िशर एयरलाइन्स के मालिक व शराब कारोबारी विजय माल्या पर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे लोन के मामले पर सुनवाई को अब 27 फरवरी तक के लिए टाल दिया गया है. बता दें कि विजय माल्या पर बैंकों के लोन ना चुकाने को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है.
माल्या को देश वापस लाने की जद्दोजहद जारी :
- शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ इन दिनों सुप्रीमे कोर्ट में मामला चल रहा है.
- जिसके तहत उन पर बैंकों द्वारा आरोप लगाया गया है कि वे उनके लोन चुका पाने में असमर्थ हैं.
- इस मामले पर चल रही सुनवाई को अब कोर्ट द्वारा आगामी 27 फरवरी तक के लिए टाल दिया गया है.
- फिलहाल देश द्वारा विजय माल्या को वापस लाने की मशक्कत की जा राजी है.
- जिसके तहत ब्रिटेन ने नागरिक बन बैठे माल्या के खिलाफ ब्रिटेन सरकार को प्रत्यार्पण आग्रह पत्र सौंपा गया है.
- साथ ही उनको बताया गया है कि माल्या के ऊपर कई मामलों के अंतर्गत कार्यवाई हो रही है.
- जिस कारण उनका इन सभी कार्यवाइयों में पेश होना अनिवार्य है.
- आपको बता दें कि विजय माल्या पर बैंकों का 720 करोड़ रुपया बकाया है.
- साथ ही इसी कारण सीबीआई द्वारा माल्या पर गैर ज़मानती वारंट भी जारी किया गया है.