बैंकों से लोन लेकर विदेश चले जाने की वजह से चर्चा में आये शराब के कारोबारी विजय माल्या का पासपोर्ट भारतीय विदेश मंत्रालय ने रद्द कर दिया है। विजय माल्या पर भारतीय बैंकों के 9,000 करोड़ रूपयें के गबन का आरोप है।
- विजय माल्या पर भारतीय बैंकों के 9,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि के गबन का आरोप है।
- इस कारोबारी का पासपोर्ट इससे पहले भी विदेश मंत्रालय द्वारा ईडी की सिफारिश पर 15 अप्रैल को चार सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था।
- भारतीय विदेश मंत्रालय ने माल्या को नोटिस जारी कर पूछा था कि पासपोर्ट एक्ट के सेक्शन 10(3)(सी) के तहत उनका पासपोर्ट क्यों रद्द न किया जाए।
- विदेश मंत्रालय ने यह नोटिस जारी करते हुए यह चेतावनी भी दी थी कि यदि माल्या एक सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब नहीं देंगे तो उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया जाएगा.
- विजय माल्या से मिले जवाबों को देखते हुए और हाल ही में उनके ख़िलाफ़ जारी गैर जमानती वारंट को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने उनका पासपोर्ट रद्द करने का फैसला किया है।
- पासपोर्ट रद्द करने के बाद अब विदेश मंत्रालय माल्या को भारत लाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाएगा।