विजय माल्या लोन डिफ़ॉल्ट मामले में सीबीआई ने आज चार्जशीट दाखिल की है.ग्यारह लोगों के खिलाफ चार्जशीट मुंबई के स्पेशल सीबीआई कोर्ट में दर्ज की गयी है.सीबीआई ने इस मामले में कल नौ गिरफ्तारियां की थी जिन्हें आज सीबीआई कोर्ट के सामने पेश किया गया इन सबकी कस्टडी की मांग की गयी है.
सीबीआई द्वारा की गयी गिरफ्तारियां
- आईडीबीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन एवं तीन अन्य पूर्व अधिकारियों
- और किंगफिशर एयरलाइंस के चार पूर्व कार्यकारियों को गिरफ्तार किया गया है.
- सोमवार को ये गिरफ्तारियां की गयीं.विजय माल्या लोन केस में इन सबको गिरफ्तार किया है.
- आईडीबीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन योगेश अग्रवाल और
- किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी ए. रघुनाथन,किंगफिशर के तीन
- कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है.इससे पहले मामले में छापेमारी पड़ीं थी.
- विजय माल्या के घर सहित ,यूबी टावर की तीन मंजिलें और अग्रवाल और रघुनाथन के आवास
- पर छापेमारी पड़ी थी.इस छापेमारी में कुछ तथ्यों को जुटाया गया है.
विजय माल्या पर किंगफिशर मामले में करोड़ों का बकाया
- विजय माल्या को पहले ही कोर्ट में भगोड़ा अपराधी घोषित किया जा चुका है.
- बैंकों का 6,203 करोड़ रपये का बकाया विजय माल्या पर है.
- यूबी समूह के प्रवक्ता ने बताया की सीबीआई की टीम द्वारा छापेमारी पड़ी थी.
- विजय माल्या भारतीय पुलिस की आँखों में धूल झोककर.
- दो मार्च को विजय माल्या भारत छोड़कर विदेश चले गए थे.
- इस समय वो लन्दन में हैं.बैंक का लोन ना चुका पाने के कारण
- माल्या को मुंबई की एक अदालत द्वारा अपराधिक भगोड़ा करार दिया.