हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर का चयन हुआ है. बताया जा रहा है कि न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विरल वी आचार्य को यह पद दिया गया है.
होंगे चार डिप्टी गवर्नरों में से एक :
- खबर है कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपने नए डिप्टी गवर्नर का चयन किया है.
- बताया जा रहा है कि बैंक ने इस पद के लिए विरल वी आचार्य को चुना है.
- बताया जा रहा है कि वे पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की ही तरह शक्षिक पृष्ठभूमि से हैं.
- विरल अब तक न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रहे हैं.
- जिसके बाद अब उन्हें चार डिप्टी गवर्नरों में से एक होना है.
- बताया जा रहा है कि वे विश्वनाथन, एसएस मुंद्र व आर गाँधी के साथ मिलकर काम करेंगे.
- यह तीनो ही रघुराम राजन के वक्त से इस पद पर कार्यरत हैं.
- परंतु आचार्य पहले ऐसे हैं जो उर्जित पटेल के कार्यकाल के अंतर्गत चुने गए हैं.
यह भी पढ़ें :
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कानपुर ट्रेन हादसे पर जताया दुख, ट्वीट कर दिया बयान!
भारत का ‘डाटामेल’ है दुनिया का पहला मुफ्त भाषाई ई-मेल अड्रेस
एमपी : पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा का निधन, रहे थे सबसे सफल मुख्यमंत्री!