पिछले दिनों बीएसफ जवानों के कई वीडियो सामने आये जिसने सेना के आला अधिकारियों को कठघरे में खड़ा कर दिया.एक तरफ जवानों को दिए जाने वाले खाने पर सवाल उठे दूसरी ओर सेना में व्याप्त सहायक सिस्टम पर भी खूब उंगलियाँ उठीं.लांस नायक यज्ञ प्रताप की पत्नी इस प्रणाली पर जवानों से बदसुलूकी करने के लिए इलाहबाद कोर्ट पहुँच गयी हैं.
कोर्ट ने केंद्र और सेना से माँगा जवाब
- लांस नायक यज्ञ प्रताप की पत्नी की याचिका पर कोर्ट ने
- केंद्र और सेना को नोटिस जारी किया है.
- नोटिस जारी कर केंद्र और सेना से इस मामले में जवाब माँगा है.
- जस्टिस अरुण टंडन और जस्टिस राहुल भार्गव इस मामले की सुनवाई कर रहे थे.
मामले की अगली सुनवाई 14 फरवरी को होगी
- लांस नायक यज्ञ प्रताप की पत्नी ने अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
- जिसमें कहा गया है सहायक सिस्टम की आड़ में अधिकारी जवानों से बुरा बर्ताव कर रहे हैं.
- कपड़े धुलवाने, बूट पॉलिश करवाने और कुत्ते टहलाने जैसे काम करवाए जा रहे हैं.
- अधिकारियों द्वारा जवान से नौकरों जैसा बर्ताव किया जा रहा है.
- इसके अलावा मानसिक तौर पर काफी दबाव बनाया जा रहा है.
पति को पहुँचाया मानसिक अस्पताल
- पिछले दिनों यग्य प्रताप द्वारा अपने अधिकारियों पर
- इस तरह के आरोप लगाये गए थे.यग्य प्रताप द्वारा शिकायत के बावजूद
- इस पर कोई कार्यवाही नहीं ऊपर से यग्य प्रताप को मानसिक अस्पताल में पहुंचा दिया गया.
- पत्नी का मानना है की पति द्वारा शिकायत करने के कारण उसके साथ ऐसा बर्ताव हो रहा है.
- याचिका में कोर्ट से इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही करने को कहा है.