पश्चिम बंगाल में टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम मौलाना नुरुर रहमान इमाम बरकती ने बागी तेवर दिखाते हुए केंद्र और पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना। कहा कि वह लाल बत्ती नही छोड़ेंगे। इमाम ने लालबत्ती पर कहा कि हम केंद्र की बात नही मानते…हम हिंदुस्तान की गलत कानून को नहीं मानते…हम सब देख चुके हैं चोंचला…अभी ये नया-नया चोंचला है वह लाल बत्ती का उपयोग इसलिए करेंगे क्योंकि उनको यह लाल बत्ती पूर्व ब्रिटिश सरकार ने दी थी। इतना ही नही उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार का कोई भी गलत कानून को नहीं मानेंगे।
केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना :
- बरकरती ने कहा है कि मैं शाही इमाम हूं इसलिए मैं अदालत के आदेश के बावजूद लाल बत्ती नहीं छोडूंगा।
- इमाम ने कहा कि वह लाल बत्ती का इस्तेमाल करते रहेंगे, क्योंकि उन्हें पूर्व ‘ब्रिटिश सरकार’ ने इसकी इजाजत दी थी।
- शाही इमाम CPI (M) की अवधि के बाद से ‘लाल बत्ती’ का इस्तेमाल कर रहे हैं और किसी ने इसके लिए कभी भी विरोध नहीं किया है।
- इमाम ने कहा कि सरकार को लाल बत्ती पर प्रतिबंध लगाने का कोई अधिकार नहीं है।
- इमाम ने केंद्र सरकार पर न सिर्फ जमकर साधा निशाना बल्कि भड़काऊ बयान भी दिया।
- कहा कि वो कहते हैं कि हिन्दू का राष्ट्र के नाम पर यहां कुछ नहीं चलेगा, गाय का मांस नही चलेगा।
- अब यहां नवाज नही चलेगा, अजान (माइक) उतारिए, आप कुरान को खत्म करेंगे तो फिर हम क्या करेंगे।
- आपको तो छोड़ेंगे नही हम, अगर आप हमको नही छोड़ियेगा तो हम केंद्र और मोदी को नही छोड़ेंगे…
- जिहाद पर मौलाना कहते हैं कि जिहाद में तो खलास कर दिया जायेगा…हमारा जिहाद तो सौ साल से चल रहा है खत्म नही हुआ है…
- यहां किसी की लालबत्ती बंद नही हुई है, लालबत्ती क्यों बनी है ? हम केंद्र की बात नही मानते…
- हम हिंदुस्तान की गलत कानून को नहीं मानते…हम सब देख चुके हैं ऐसा चोंचला…
- अभी ये नया-नया चोंचला है…लाल खून बहाइए…मुख्यमंत्री कुछ नहीं करती हैं, वो जवानी में सब खाई हैं…अब बेचारी नहीं खा पा रही हैं।
- वह सोसा और मूली खा रही हैं, हम भी सोसा मूली खाएं? वो बोली लालबत्ती नही लगेगी
- सिर्फ बरकती साहब लगाएंगे…मैं ब्रिटिश गवर्नमेंट के अॉर्डर से लगा रहा हूं।
“ममता ने लाल बत्ती का इस्तेमाल करने को कहा है”
- मौलाना इमाम बरकती ने कहा कि पश्चिम बंगाल की वर्तमान सरकार हमारे द्वारा लाई गई है।
- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी खुद भले ही लाल बत्ती का उपयोग न करती हों।
- नहीं करती हैं लेकिन ममता ने मुझसे लाल बत्ती का उपयोग करने के लिए कहा है।
- इमाम बरकती ने कहा कि देश के बाकी हिस्सों से भिन्न है पश्चिम बंगाल।
- यहां राज्य सरकार द्वारा नियम और विनियमों का निर्णय लिया जाता है न कि केन्द्र सरकार द्वारा।
- आगे कहा कि यहां राज्य सरकार ने हमें ‘लाल बत्ती’ का उपयोग करने की अनुमति दी है।
भारतीय जनता पार्टी ने कहा ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’
- प्रतिबंध के बावजूद लाल बत्ती का उपयोग किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने बरकती पर निशाना साधा है।
- भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लाल बत्ती का उपयोग नहीं कर सकतीं हैं तो वह बरकती को कैसे करने दे सकती हैं?
- कहा कि यह मुझे मुहावरे ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ की याद दिलाता है।
- क्योंकि भारतीय संविधान के तहत सिर्फ एंबुलेस को लाल बत्ती का उपयोग करने की इजाजत है।
- साथ ही भाजपा नेता सीके बोस ने शाही इमाम मौलाना नुरुर रहमान इमाम बरकती को राष्ट्र विरोधी बताया है।
- कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए और सलाखों के पीछे पहुंचा देना चाहिए क्योंकि कानून को तोड़ने की अनुमति किसी को नहीं है।