पश्चिम बंगाल में 19 जिलों की 568 बूथों पर पंचयात चुनाव के लिए पुनर्मतदान हो रहा है। सोमवार को 20 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए हुए मतदान में भारी हिंसा देखी गई थी।
हिंसा के चलते दोबारा हो रहा मतदान:
बता दे बंगाल के कई हिस्सों में अभी भी हिंसा जारी है। इस बीच राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को फैसल किया कि बुधवार को पुनर्मतदान कराए जाएंगे।
19 जिलों में हुगली में 10, पश्चिम मिदनापुर में 28, कूचबिहार में 52, मुर्शिदाबाद में 63, नदिया में 60, उत्तरी 24 परगना में 59, मालदा में 55, उत्तर दिनाजपुर में 73 और दक्षिण के क्षेत्र 24 परगना में 26 मतदान केंद्रों पर आज फिर से मतदान हो रहा है।
36/37 बूथ पर मतदाताओं और सुरक्षा बालों में संघर्ष:
इसी कड़ी में आज मतदान शुरू हो चुके हैं. वहीं राज्य के उत्तर दिनाजपुर जिले के गोलपोखर में बूथ संख्या 36/37 में देर से मतदान शुरू
होने पर लाइन में लगे मतदाताओं में गुस्सा देख गया. जिसमे भीड़ को रोकने के लिए अर्ध सैनिक बल और पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश की. गौरतलब हैं कि सोमवार में हिंसा के दौरान कथित तौर पर 20 लोगों के मरने की खबर के बाद आज बूथ पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान करवाने के निर्देश हैं.
महत्वपूर्ण हैं पंचायत चुनाव:
यह चुनाव पश्चिम बंगाल के लिए कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण हैं। खासकर, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सबसे बड़े चुनाव होने के कारण सभी की निगाहें इन पर टिकी हुई हैं। पंचायत चुनाव को लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा है।