यूनिसेफ ने गुरुवार को भारत में चाइल्ड ऑनलाइन प्रोटेक्शन पर जारी एक रिपोर्ट में कहा है कि ऑनलाइन जगत बच्चों के खिलाफ अपराध का नया मंच बनता जा रहा है.
क्या है रिपोर्ट में-
- रिपोर्ट के मुताबिक, मोबाइल और इन्टरनेट ने 40 करोड़ भारतीयों को ऑनलाइन ला दिया है.
- इन्टरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के सर्वेक्षण में बताया की देश में इन्टरनेट यूज़र्स में सात प्रतिशत स्कूल जाने वाले बच्चे है.
- यूनिसेफ की रिपोर्ट में कहा गया है की इन्टरनेट का तेज़ी से प्रसार हो रहा है.
- नतीजा यह है की बच्चों के खिलाफ ऑफलाइन अपराध और हिंसा के नए रूप ऑनलाइन दुनिया में तलाश रहे हैं.
- बच्चों को ऑनलाइन शोषण से बचाने के लिए मौजूदा कानूनों का खाका और उनकी कमियों को उजागर करने की आवश्कता बताई गई है.
- इसके साथ ही रिपोर्ट में साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सिफारिशें की गई है.
कैसे करे बचाव-
- भारत में यूनिसेफ प्रतिनिधि लुइ जॉर्जेस अर्सेनो ने कहा कि हमें और रेगुलेशन की ज़रूरत है.
- यह आवश्यक है कि सभी शुभचिंतक, परिवार वाले और शिक्षक इसमें हिस्सा लें.
- उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में सुरक्षा के कुछ उपायों को खोज निकले.