नोटबंदी के बाद से देश भर में लोगों के सामने कैश की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे में मोदी सरकार लगातार कैशलेस लेनदेन और ई-पेमेंट को बढ़ावा दे रही है। इसी अभियान को लेकर मोदी सरकार ने क्रिसमस डे से ‘लकी ग्राहक’ और ‘डिजिधन व्यापार’ योजना भी शुरू की है जो की आंबेडकर जयेंती तक चलेगी। ऐसे में नोटबंदी का शुरू से विरोध करती आई कांग्रेस भी अपना दफ्तर कैशलेस बना रही है।
कांग्रेस का दफ़्तर भी हुआ अब कैशलेस
- नोटबंदी के बाद से बढती कैश की समस्या को देखते हुए सरकार लगातार कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा दे रही है।
- ऐसे में नोटबंदी का शुरू से विरोध करती आई कांग्रेस भी अपना दफ्तर कैशलेस बनाने की तैयार कर रही है।
- बता दें कि कांग्रेस पार्टी दफ्तर की कैंटीन में लोगों से डि़जिटल पेमेंट करने को कहा जा रहा है।
- पार्टी कैंटीन के कर्मचारी सादिक का कहना है कि हमें नोटबंदी के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
- सादिक ने इसका कारण लोगों के पास कैश की कमी को बताया है।
- सादिक ने कहा कि इसलिए हमनें अपने मैनेजमैंट से डिजिटल की सुविधा के लिए अपील की थी।
- जिसके बाद अब कैंटीन में कैशलेस पेमेंट की सुविधा हो गई है।
ये भी पढ़ें :डीजी धन मेला : पीएम मोदी कर रहे हैं जनता को संबोधित!