Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

डरता नहीं है देश का मुसलमान!

अपने दो बार के कार्यकाल के खत्म होने के ठीक एक दिन पहले देश के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के बयान से देश में एक बार फिर उस बहस को जन्म दे दिया है जिस पर बीते तीन साल से बीच बीच में चर्चा होती रहती है..क्या मोदी सरकार में मुसलमान में भय व्याप्त है..या देश में एक तबका बार बार इस बात को उठा कर यह जताने की कोशिश कर रहा है कि मौजूदा बीजेपी शासनकाल में मुसलमान सुरक्षित नही है..जिस वक्त देश एक तरफ पाकिस्तान और दूसरी तरफ चीन से मोर्चा संभाल रहा है उस वक्त सवाल यह क्यों नहीं उठता कि देश में किसी एक वर्ग या तबके को नही बल्कि पूरे देश को सुरक्षित रखना है..उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का बयान – ‘’ये आकलन सही है कि देश के मुस्लिम समुदाय में आज घबराहट और असुरक्षा का भाव है. देश के अलग-अलग हिस्सों में मुझे ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं. भारत का समाज सदियों से बहुलतावादी रहा है, लेकिन सबके लिए स्वीकार्यता का ये माहौल अब खतरे में है. लोगों की भारतीयता पर सवाल खड़े करने की प्रवृत्ति भी बेहद चिंताजनक है.’’बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन की प्रतिक्रिया मुसलमानों के लिए पूरी दुनिया में भारत से अच्छा कोई देश नहीं है और न हिंदुओं से बेहतर कोई दोस्त.शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया –  अगर हामिद अंसारी जी को मुस्लिमों में बेचैनी और असुरक्षा की भावना दिखती है तो इस विषय को लेकर उन्होंने पहले ही अपने पद से इस्तीफा क्यों नहीं दे दिया. अब जब वह जा रहे हैं, तब इस तरीके का बयान दे रहे हैं. उनको पहले ही इस्तीफा देकर जनता के बीच मे जाना चाहिए. अल्पसंख्यक मुस्लिम के लिए देश मे बहुसंख्यक हिंदुओं को गलत नजरिए से देखा जाता है. देश की पूरी मशीनरी मुस्लिमों की सुरक्षा में लगा दी गई है.बीजेपी नेता गिरीराज सिंह की प्रतिक्रिया – पूरी दुनिया में भारत के नागरिकों से ज़्यादा कोई सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा, ‘यहां कोई कुछ भी कह सकता हैं, कोई भी पत्थरबाजों का समर्थन कर सकता हैं, कोई भी अलगाववादियों का समर्थन कर सकता हैं. यहां आधी रात को आतंकियों के लिए कोर्ट खुल सकते हैं, इसलिए भारत में हिंदू और मुसलमान सभी सुरक्षित हैं. भारत जैसा देश कोई नहीं मिलेगा. भारत जैसा अभिव्यक्ति की आज़ादी वाला देश नहीं मिलेगासाक्षी महाराज की प्रतिक्रिया –  हामिद अंसारी के बयान से सहमत नहीं हैं. ‘भारत में जितने मुसलमान सुरक्षित हैं, दुनिया में कहीं भी नहीं हैं. देश में जबसे मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं, कोई भी साम्प्रदायिक दंगा नहीं हुआ.  जबसे योगी जी मुख्यमंत्री बने हैं यूपी में भी कोई दंगा नहीं हुआ है. हालांकि पत्थर फेंकने वाले, बम फेंकने वाले आतंकवादी सुरक्षित नहीं हैं. ये दुर्भाग्य की बात है कि वे (हामिद अंसारी) तीन साल तक मौज मारते रहे, जब कुर्सी से विदाई का समय आ गया, तो उन्हें मुसलमान असुरक्षित लगने लगा है, इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं हो सकता है..हामिद अंसारी पर एक नजर

तुष्टीकरण बनाम समानता की लड़ाई – दरअसल इस देश मे कई दशक से तुष्टीकरण की राजनीति को बढावा दिया गया लेकिन मोदी सरकार हमेशा तुष्टीकरण के खिलाफ रही है..दरअसल इस देश के सियासी दल ने तुष्टीकरण को मुसलमान की राजनीति से जोड़ दिया जबकि विश्व के पैमाने पर तुष्टीकरण वह हथियार रहा है जो देशों या युद्ध जैसे हालात से बचाता रहा है..

हामिद अंसारी पर कब कब विवाद –

भारत में मुस्लिम हस्तियां…हामिद अंसारी भले ही कहें कि देश में मुसलमानों लग रहा है लेकिन हकीकत इससे कुछ औऱ है..देश की फिल्म इंडस्ट्री पर मुस्लिमों है..सलमान खान…आमिर खान..शाहरुख खान..दिलीप कुमार उर्फ यूनुस खान..सैफ अली खान..इमरान हाशमी, मधुबाला और महमूद से लेकर जानी वाकर तक न जाने कितने नाम है..नसीरुद्दीन शाह..शबाना आजमी, ए आऱ रहमान..अरशद वारसी औऱ इरफान खान..करीब आधी फिल्म इंडस्ट्री मुस्लिमो से भरी हुई है..खेल जगत में सानिया मिर्जा से लेकर मो. कैफ..जहीर खान..नवाब पटौदी , इऱफान पठान जैसे न जाने कितने नाम है..राजनीति मे लंबी फेहरिस्त है..खुद बयान देने वाले हामिद अंसारी को देश ने उपराष्ट्रपति बनाया..एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया औऱ मोदी खुद उनके निधन के बाद से दो बार रामेश्वरम जा चुके है..फारुख अब्दुल्ला से लेकर मुख्तार अब्बास नकवी तक सलमान खुर्शीद सैफुद्दीन सोज औऱ आजम खान से लेकर ओवैसी तक को देश ने राजनीति में मौका दिया..सवाल यह कि –

 Writer:Manas SrivastavaAssociate EditorBharat Samachar

Related posts

वीडियो: राधिका आप्टे का मस्ती करते हुए ‘हॉट वीडियो’ हुआ वायरल!

Shashank
7 years ago

अजहरुद्दीन ने एचसीए के खिलाफ हैदराबाद हाईकोर्ट में दायर की याचिका

Namita
8 years ago

सिर से फुटबॉल मारने से लग सकती है दिमाग में चोट, हो सकती है मौत

Namita
8 years ago
Exit mobile version