मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हैदराबाद हाईकोर्ट में हैदराबाद क्रिकेट संघ के राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन की अस्वीकृति के खिलाफ याचिका दायर की. भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था. लेकिन भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) में अध्यक्ष पद के लिए अयोग्य घोषित करार दिया गया था.
दायर की याचिका-
- अजहरुद्दीन पर बीसीसीआई में मैच-फिक्सिंग के जुर्म में बैन लगा दिया था.
- इसी कारण हैदराबाद क्रिकेट संघ ने उनके नामांकन को ख़ारिज कर दिया.
- मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा था कि एचसीए द्वारा लिया गया फैसला निराशाजनक है.
- अजहरुद्दीन ने कहा कि उन्हें अदालत ने सभी आरोपों से मुक्त कर दिया है.
- अजहरुद्दीन ने कहा था कि उनका प्रयास हैदराबाद में क्रिकेट की बेहतरी के लिए है.
- आगे उन्होंने कहा था कि अभी ऐसे कई मुद्दों हैं जिन्हें संबोधिन की जरूरत है.
- उन्होंने कहा था कि उन्होंने चयन के दौरान भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार की कहानियां सुनी हैं.
- बता दें कि 53 वर्षीय मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत के लिए 99 टेस्ट मैच और 334 एकदिवसीय मैच खेलें हैं.