क्रिकेट को एक ऐसा खेल माना जाता है जिसमें किसी भी तरह के जाखिम की उम्मीद बहुत कम होती है। इस खेल में बल्लेबाज गेंद की रफ्तार से खुद को बचाने के तमाम तरह के सुरक्षा कवज को पहनकर मैदान में आता है। सुरक्षा को लेकर तमाम तरह की सावधानियां बरतने के बावजूद ऐसी घटनाये भी इस खेल के मैदान में हुई है जिसने खिलाडियों को मैदान में ही खेल के दौरान मौत की नींद सुला दिया। ऐसी ही घटनाओं में इन 10 क्रिकेटरों ने मैदान में ही अपनी जान गवा दी।
1.के एंडी-इंग्लैंड के एंडी एक क्रिकेटर और फुटबॉलर थे। इस खिलाड़ी को अपने घरेलू मैदान लॉर्ड्स पर अचानक खेलते हुए हार्ट अटैक आ गया था। इससे पहले की कोई कुछ कर पाता इन्होनें दम तोड़ दिया।
2.अब्दुल अजीज-इस पाकिस्तान खिलाड़ी़ की मौत भी मैदान में ही हुई थी।
3.रमन लांंबा-रमन लांबा प्वाइंट पर फिल्डिंग कर रहे थे कि बैट्स मैन ने जैसे ही शॉट खेला बॉल सीधा रमन के सर पर लगी, जिसके बाद वह बेहोश हो गए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां रमन लांबा हमेशा के लिए मैदन और दुनिया छोड़ गए।
4.वसीम राजा-पाकिस्तान का यह खिलाड़ी भी एक सीरीज के दौरान होटल के कमरे में मृत पाया गया था।
5. रिचार्ट-इंग्लैंड के इस फास्ट बॉलर को मैदान पर ही खेलते हुये हार्ट अटैक हुआ और वह वहीं गिर गए। उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
6-जुलफिकार भट्टी्-घरेलू मैदान पर खेलते हुए पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को छाती पर एक बाउंसर लगा, जिसके बाद वे वहीं बेहोश हो गए। उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां वे मैच को बीच में छोड़ कर ही ज़िंदगी से हार गए।
7- डैरिन रानडाल-अफ्रीका का ये खिलाड़ी अपने घरेलू मैच में एक पुल शॉट खेल रहा था कि बॉल चूक कर उनके सीने पर लगी। उनको अस्पताल के लिए ले जाया गया, मगर ये खिलाड़ी भी अस्पताल जाते हुए रास्ते में ही दुनिया से चले गए।
8-इयान फौली-इस इंग्लिश क्रिकेट खिलाड़ी की भी घरेलू मैच खेलते ही मौत हो गई थी।
9-फिल्फ स्लैग-स्लैक की मौत भी मैदान पर ही हुई थी
10-फिलिन हुयूज-ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी को मैच के दौरान सर पर बाउंसर लगा, बॉल लगने के बाद वह गिर गए और बेहोशी की हालात में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दो दिन बाद वो दुनिया को अलविदा कह गए।