[nextpage title=”classroom fight” ]
वैसे तो आपने अक्सर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को आपस में लड़ते झगतें देखा होगा, लेकिन बच्चों की यह लड़ाई अधिक समय तक नहीं होती और ना ही इनके झगड़े की कोई बहुत बड़ी वजह ही होती है। कहा जाता है बच्चों का मन बहुत कोमल होता है, और उनका स्वाभाव तेजी से बदलता है। निश्चित रूप से इन घटनाओं को नजरअंदाज कर देना चाहिए। लेकिन, यहां एक स्कूल के क्लास रूम में ऐसी घटना हुई, जिस पर वाकई में गंभीरता से सोचने की जरूरत है।
वीडियो देखें अगले पेज परः
[/nextpage]
[nextpage title=”classroom fight 2″ ]
https://www.youtube.com/watch?v=czouRNneKpw
एक स्कूल की क्लास रूम उस समय लड़ाई का अखाड़ा बन गयी जब दो छात्रों का किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। स्कूल के दो छात्रों में किसी बात पर झगड़ा हो गया जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी। इसके बाद इनके कई अन्य दोस्त भी झगड़े में शामिल हो गयें। क्लास रूम में लड़को की लड़ाई का यह वीडियों सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिस वक्त ये लड़के क्लास में बेंचों पर चढ़कर एक दूसरे से मारपीट कर रहें थें, क्लास में कई लड़कियां भी मौजूद थीं। बच्चों के इस झगड़े पर स्कूल प्रबंधन आंखे मूंदे रहा। लेकिन सवाल ये है कि अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता तो क्या स्कूल प्रबंधन के पास इसका कोई जवाब होता?
[/nextpage]