भारतीय टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2 मैच हारने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम आराम करने के लिए दुबई जा रही है. इंग्लिश एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सीरीज के बीच में टीम को पांच दिन के लिए दुबई में आराम करने की अनुमति दी है. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला आठ दिसंबर से मुंबई में होना है.
तरोताज़ा होकर करेंगे वापसी-
- इंग्लिश कप्तान एलिस्टेयर कुक के अनुसार इससे टीम को फायदा मिलेगा.
- कुक ने कहा, ‘हमने लगातार तीन टेस्ट मैच खेले है, अभी हमारे पास एक सप्ताह का समय है.’
- आगे उन्होंने कहा कि यह मानसिक तौर पर क्रिकेट से विश्राम है, हम तरोताज़ा होकर वापसी करेंगे.
- हालाँकि पिछले मुकाबलों को देखें तो इंग्लिश टीम के खिलाडियों को आराम से ज्यादा अभ्यास की ज़रूरत है.
- बता दें कि इंग्लैंड इस सीरीज में बुरी तरह पिछड़ रहा है.
- अब इंग्लैंड को सीरीज़ बचाने के लिए अगले दो मैच जीतने होंगे.
पांच दिसम्बर को इकठ्ठा होगी टीम इंडिया-
- भारतीय टीम के खिलाड़ी भी इस दौरान आराम करेगी.
- लगातार दो टेस्ट जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ी भी अपने-अपने घर जायेंगे.
- सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है.
- पांच दिसम्बर को टीम इंडिया के खिलाड़ी वानखेड़े स्टेडियम में इकठ्ठा होंगे.