भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पारी 687 रनों पर घोषित की। भारत की इस पारी में मुरली विजय और रिद्धिमान साहा ने शतक जड़ा तो कप्तान विराट कोहली ने दोहरा शतक लगाकर टीम को मजबूत स्कोर देने में मदद की। ऐसे में भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने टेस्ट करीयर का 10वां अर्धशतक लगाया। रहाणे 82 रन बनाकर आउट हुए। भले ही अजिंक्य रहाणे अपना शतक लगाने में नाकामयाब रहें हो लेकिन उन्होंने एक रिकॉर्ड जरूर बना लिया है।
नई दीवार बनकर सामने आ रहे रहाणे-
- अजिंक्य रहाणे को टीम में तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर की जगह टीम में मिली।
- विराट कोहली ने रहाणे के लिए कहा था कि वह टीम के मज़बूत बल्लेबाज हैं।
- इसके अलावा कोच अनिल कुंबले ने भी कहा था कि रहाणे के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
- अपने चयन के फैसले को सही साबित करते हुए रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया।
- उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 33 मैचों में 55 पारियां खेलते हुए 2354 रन बनाए हैं।
- इस दौरन रहाणे ने 10 अर्धशतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं।
- उनका सर्वश्रेष्ठ 188 रन रहा है।
कोहली-रहाणे की भरोसेमंद जोड़ी-
- टेस्ट मैचों में कोहली और रहाणे की जोड़ी भारत के लिए भरोसेमंद जोड़ी साबित हो रही है।
- कोहली-रहाणे की जोड़ी ने अब तक तीन बार 200 या उससे अधिक रनों की पार्टनरशिप की है।
- इनकी जोड़ी ने इस मामले में सचिन-सहवाग और सचिन-अजहर की जोड़ी से बराबरी कर ली है।
- सचिन-सहवाग और सचिन-अजहर की जोड़ी ने तीन-तीन बार 200 या उससे अधिक रनों की पार्टनरशिप की है।