दुनिया भर में जीका वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। इस घटना के बाद प्रदेश सरकार ने भी इस वायरस से बचाव के लिए तैयारियां करनी शुरू कर दी है।
प्रदेश में हाई अलर्ट :
- प्रदेश सरकार ने इस वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब अलर्ट जारी कर दिया गया है
- भारत में भी वैज्ञानिकों ने इसके संक्रमण होने की आशंका जताई है।
- जिसके बाद उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को चौकन्ना कर दिया गया है।
- लखनऊ से थाइलैंड के लिए विमान सेवाएं दी जाती है व वाराणसी में भी काफी पर्यटक थाईलैंड से आते हैं।
- इस बात पर विभाग द्वारा विशेष चौकसी बरतते हुए आने वाले सभी पर्यटकों की जाँच की जा रही है।
यह भी पढ़े : यूपी के चर्चित ‘गेस्ट हाउस’ कांड में सुप्रीम कोर्ट में आज अंतिम सुनवाई!
स्वाइन फ्लू जैसा ही है :
- इस वायरस के लक्षण भी काफी कुछ स्वाइन फ्लू जैसे होते है।
- मरीज़ में ऐसे लक्षण दिखाई देने पर आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर उसका परीक्षण होना चाहिए।
- गौरतलब है कि थाइलैंड में पिछले दिनों जीका वायरस के 97 मामले प्रकाश में आये थे।
- जिसके बाद विभाग द्वारा इसके बचाव हेतु कार्य करने शुरू कर दिए गए है।
- स्वास्थय विभाग द्वारा जून में भी संक्रामक बीमारियों से निपटने के लिए अलर्ट जारी किया जा चुका है।