Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

टीम इंडिया के चीफ कोच बनने की दौड़ में शामिल हुए अनिल कुंबले

जम्बो के नाम से भारतीय टीम में मशहूर अनिल कुंबले भी टीम इंडिया के कोच बनने की दौड़ में शामिल हो गए हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने कोच के पद के लिए आवेदन किया है।

बीसीसीआई के अनुसार, टीम इंडिया के कोच के पद के लिए कुल 57 आवेदन मिले हैं, हालांकि उन्होंने कोई विशेष नाम नहीं बताया है।कुंबले की उम्मीदवारी उनके दर्जे को देखते हुए दिलचस्प हो सकती है। कुंबले टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री और संदीप पाटिल से कुछ कदम आगे हैं।

टीम का कोच कैसा हो इस संदर्भ में धोनी ने भी कहा था कि टीम का कोच उसी को होना चाहिए जो भारतीय टीम के माहौल और कल्चर को अच्छी तरह से समझता हो। इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि टीम का कोच कोई भारतीय ही होगा।

अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में कुल 619 विकेट और 271 एकदिवसीय में 337 विकेट लिए हैं। इसके अतिरिक्त कुंबले ने एक शतक के साथ टेस्ट मैचों में 2506 भी बनाए हैं। रिटायरमेंट से कुछ समय पूर्व उन्हें भारतीय टीम का कप्तान भी बनाया गया था। अनिल कुंबले का बतौर क्रिकेटर करियर बेहद शानदार रहा है और उन्होंने कई कीर्तिमान अपने नाम किये जिसमें एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा भी है जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कोटला के मैदान पर अंजाम दिया था।

Related posts

व्यंग्य: ‘रसीद’ दिखाने वाले को मिलेगी ‘समाजवादी साइकिल’!

Divyang Dixit
8 years ago

वीडियो: देवरिया जिला कारागार में फिर हुई कैदियों के बीच हिंसक झड़प!

Ashutosh Srivastava
8 years ago

लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के फाउंडेशन डे कार्यक्रम में हुए शामिल.

Desk
7 years ago
Exit mobile version