23 दिसम्बर से होने वाले रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल में दिग्गज़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नहीं खेलेंगे. इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय का भी खेलना संदिग्ध है. बता दें कि अश्विन को हॉर्निया की शिकायत है और मुरली को कंधे में चोट लगी है.
अश्विन को है हॉर्निया की शिकायत-
- अश्विन तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच होने वाले रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल में नहीं खेलेंगे.
- बता दें कि अश्विन को हॉर्निया की शिकायत है.
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अश्विन फिटनेस के चलते इस मैच में नहीं खेलेंगे.
- अगर वह खेलते हैं तो उन्हें सर्जरी करवानी पड़ेगी.
- इस समय रविचंद्रन अश्विन को आराम की आवश्यकता है.
मुरली को कंधे में लगी थी चोट-
- अश्विन के अलावा मुरली को इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में कंधे में चोट लग गई थी.
- इस चोट के कारण ही मुरली विजय चेन्नई टेस्ट में पारी शुरू करने नहीं उतरे थे.
- अश्विन और विजय का टीम में ना होना तमिलनाडु के लिए एक बेहद बुरी खबर है.
- कर्नाटक इस मैच में अपनी मजबूत टीम के साथ उतर रहा है.