[nextpage title=”viral” ]
दुनिया भर में सभी को अपना चेहरा और त्वचा अच्छे रखने का शौक होता है। मगर इसके लिए जरूरी होता है कि हम अपने शरीर की बराबर देखभाल भी करें। आज हम आपको उन तीन गलतियों (mistakes) के बारे में बताएँगे जो किसी को भी नहाते समय नहीं करनी चाहिए।
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
भूल से भी न करें ये तीन गलतियाँ :
- यदि आप लोग नहाने के बाद टॉवेल से शरीर को या बालो को रगड़ते है तो ऐसा ना करें।
- आप लोगो के ऐसा करने से त्वचा ड्राई और बाल झड़ने का खतरा बन जाता है।
- इसके साथ ही नहाते समय साबुन का उपयोग भी सीमित मात्रा में करना चाहिए।
- साबुन का ज्यादा उपयोग करने से ज्यादा पसीना आयेगा और स्किन भी ड्राई हो जाती है।
- इसके अलावा नहाते हुए शैम्पू के तुरंत बाद ही कंडिशनर नहीं लगाना चाहिए।
- ऐसा करने से आप लोगो के बाल ड्राई और बेजान हो जाने का खतरा बना रहता है।
- साथ ही नहाने से पहले कभी भी वैक्सींग या शेविंग भी नहीं करनी चाहिए।
- यदि ऐसा किया तो शरीर के पोर्स ज्यादा खुल जाते है और स्किन भी ड्राई हो जाती है।
- इसके साथ ही यदि स्क्रबर को ज्यादा उपयोग करते है तो ऐसा करना छोड़ दें।
- ज्यादा स्क्रबर इस्तेमाल करने से चेहरे की ऊपरी त्वचा छिलने के साथ ही संक्रमण हो सकता है।
[/nextpage]