आज भारतीय टीम के हेडकोच और पूर्व गेंदबाज़ अनिल कुंबले का जन्मदिन है. कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में ऐसे कई रिकॉर्ड बनाये जिसकी बराबरी शायद ही कोई कर पाए.
क्रिकेट की शुरुआत-
- कुंबले ने बैंगलोर की गलियों में क्रिकेट खेलना शुरू किया.
- इसके बाद 13 वर्ष की उम्र में उन्होंने यंग क्रिकेटर्स नाम का क्रिकेट क्लब ज्वाइन कर लिया.
- कर्नाटक की तरफ से कुंबले ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू हैदराबाद के खिलाफ 1989 में किया जिसमें उन्होंने चार विकेट लिए.
- इसके बाद उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ अंडर 19 टीम में चुन लिया गया था.
- कुंबले ने अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच 25 अप्रैल 1900 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
- कुंबले ने अपना पहला इंटरनेशनल वनडे मैच साल 1990 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
क्रिकेट करियर-
- कुंबले ने अपने क्रिकेट करियर में 132 टेस्ट और 271 वनडे मैच खेले.
- वह दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं.
- उन्होंने वनडे करियर में 337 विकेट हासिल किए.
- कुंबले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिनके नाम 600 टेस्ट विकेट हैं.
- जिम लेकर के बाद विश्व के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लिए हैं.
- अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के विरूद्ध 4 फ़रवरी 1999 को 74 रन देकर 10 विकेट लिए थे.
- 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ अनिल कुंबले ने अपना पहला शतक (110 रन) जड़ा था.
निजी ज़िन्दगी-
- अनिल का जन्म 17 अक्टूबर 1970 को कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर में हुआ था.
- उनकी गेंदों में जंबो जेट जैसी तेजी होने के कारण उन्हें जंबो के नाम से भी पुकारा जाने लगा.
- अनिल कुंबले मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर है.
- उनके सम्मान में कर्नाटक के एक मशहूर चौराहे का नाम अनिल कुंबले चौराहा है.
- कुंबले को साल 2005 में पद्दमश्री से सम्मानित किया गया है.
- साल 2008 में कुंबले ने अपने 18 साल के क्रिकेट करियर से संन्यास ले लिया.