पहले टी-20 वर्ल्ड कप से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले यूसुफ पठान का आज जन्मदिन है. यूसुफ का जन्म आज ही के दिन सन् 1982 को गुजरात में हुआ. यूसुफ पठान दाएं हाथ के जबरदस्त बल्लेबाज़ हैं और अपनी ऑफ ब्रेक गेंदों पर वो बल्लेबाजों की नाक में दम करने का हुनर भी रखते हैं. अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से यूसुफ पठान जल्द ही दुनियाभर के गेंदबाजों के लिए खौफ का सबब बन गए. टी-20 के बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी अपनी धाक जमाई.
क्रिकेट करियर-
- यूसुफ पठान ने अपनी पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल 2007 में खेला था.
- यूसुफ पठान ने अपना पहला वनडे क्रिकेट मैच पाकिस्तान के खिलाफ 10 जून 2008 को ढाका में खेला था.
- पाकिस्तान के ही खिलाफ पठान ने 18 मार्च 2012 को अपना आखिरी वनडे क्रिकेट मैच खेला था.
- पठान ने अपना आखिरी टी-20 क्रिकेट मैच 30 मार्च 2012 को खेला था.
- यूसुफ के नाम एक अनोखा रिकॅार्ड दर्ज हैं.
- उन्होंने लगातार 11 गेंदों को सीमा रेखा के पार भेजा.
- इसमें 5 छक्के और 6 चौके शामिल हैं.
- 2010 में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल के इस खिलाड़ी ने लगातार 11 गेंदों को (6,6,6,6,4,4,6,4,4,4,4) इस तरह से सीमा रेखा के पार भेजा.
- 24 अप्रैल 2014 को यूसुफ ने कोलकत्ता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ा.
- उन्होंनें सिर्फ 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
- 57 वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले यूसुफ पठान ने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं.
- उनका अधिकतम स्कोर 123 नॉट आउट है.
- इसके अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में 33 विकेट भी चटकाए हैं.
- ऑल राउंडर यूसुफ पठान ने 22 टेस्ट मैचों खेला है.
निजी जिन्दगी-
- यूसुफ पठान ने 27 मार्च 2013 में मुंबई में पली-बढ़ी फिजियोथेरेपिस्ट आफरीन से निकाह किया था.
- 17 अप्रैल 2014 को पठान की बेगम ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया.
- यूसुफ पठान और इरफान पठान ने मिल कर ‘क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठानस्’ शुरु किया.
- यूसुफ पठान से पहले उनके छोटे भाई इरफान पठान ने टीम इंडिया में डेब्यू किया और वे यूसुफ से ज्यादा समय तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं.