टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का आज जन्मदिन है. भारत के महान कप्तानों में से एक मंसूर अली खान केवल 21 साल की उम्र में टीम इंडिया के कप्तान बन गए थे. मंसूर अली खान का निकनेम ‘टाइगर’ पटौदी था. इसके अलावा उन्हें ‘नवाब पटौदी जूनियर’ भी कहा जाता था.
क्रिकेट का सफ़र-
- मंसूर अली खान ने अपने क्रिकेट करियर में भारत के लिए 46 मैच खेलते हुए 2793 रन बनाए.
- अपने करियर में उन्होंने 6 सेंचुरी और 16 हाफ सेंचुरी लगाई.
- उनका हाईएस्ट स्कोर 203* था.
- उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट मैचों ने कप्तानी भी की थी जिसमे उन्होंने 2424 रन भी बनाये.
- उन्होंने कप्तान रहते हुए डबल सेंचुरी लगाई थी.
जन्मदिन वाले दिन हुआ पिता का देहांत-
- नवाब मंसूर अली खान का जन्म 5 जनवरी 1941 को भोपाल में हुआ था.
- उनके पिता इख्तियार अली खान पटौदी भी अपने ज़माने के नामी क्रिकेटर थे.
- टाइगर पटौदी ने अपने 11वें जन्मदिन पर अपने पिता को खो दिया था.
- जिसके बाद उन्होंने कभी भी अपना जन्मदिन अच्छे से नहीं मनाया.
शर्मीला टैगोर से की थी शादी-
- मंसूर अली खान ने अपने ज़माने की मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर से सदी की थी.
- उनके तीन बच्चे है- सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान.
- सैफ अली खान बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं में शुमार है.
- हाल ही में सैफ अली खान की बेगम करीना कपूर ने एक बेटे को जन्म दिया है.