ब्लाइंड क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप 2017 में भारत ने अपना दूसरा मैच भी जीत लिया है। भारत ने वेस्टइंडीज को 142 रनों से मात देकर इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज कराई। वर्ल्ड कप 2017 में भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 129 रनों से मात दी थी।
भारत के दिए लक्ष्य को पार नहीं कर सकी वेस्टइंडीज-
- वेस्टइंडीज न टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
- बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने विपक्षी टीम के सामने 305 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया।
- भारत ने यह स्कोर 5 विकेट खोकर 20 ओवरों में बनाया था।
- इसके जवाब में वेस्टइंडीज 163 रन ही बना पाई।
- वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर यह स्कोर बनाया।
- भारतीय टीम के सुनील आर ने 49 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 113 रन बनाए।
- दीपक मलिक ने 46 गेंदें खेलकर 80 रन की बेहतरीन पारी खेली।
- गेंदबाजी की बात करें तो भारत के दीपक, कप्तान अजय कुमार रेड्डी, डुन्ना वेंकटेश ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
- भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है.