[nextpage title=”bus gets swept away in brimming stream” ]
आये दिन प्राकृतिक आपदाओं में कई लोग अपनी जान गंवाते हैं और कई लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित ठिकानों की ओर जाना पड़ता है। कुछ ऐसा ही नजर भी आ रहा है देवभूमि उत्तराखंड में, जहाँ पर मूसलाधार बारिश और सैलाब से तबाही रुकने का नाम नहीं ले रही है। बारिश की वजह कई क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है, साथ ही नदियों और नालों में आये उफान की वजह से यातायात भी बाधित हुआ है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जो उत्तराखंड में बाढ़ की विभीषिका को दर्शाता है। हल्द्वानी क्षेत्र के चोरगलिया में सूर्या नाले में आये तेज उफान की वजह से एक यात्री बस पानी में समा गई।
अगले पृष्ठ पर देखिये वीडियो….
[/nextpage]
[nextpage title=”bus gets swept away in brimming stream!!” ]
https://youtu.be/wnoPWo-9Wcc?t=30s
जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय बस में लगभग दो दर्जन यात्री सवार थे। दो बसों के आगे निकल जाने पर उनके पीछे चली आ रही बस के ड्राइवर ने पानी के बहाव को कम आंकने की गलती कर दी, जिसकी वजह से बस पानी में समा गई। नाले में पानी का बहाव इतना तेज था कि ड्राइवर बस को पानी में डूबते देखने के अलावा और कुछ न कर सका।प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दौरान एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी है। बस के पानी में डूबने के बाद स्थानीय प्रशासन और लोगों ने मिलकर यात्रियों को बस से बाहर निकाला।
[/nextpage]