सेंट लूसिया में चल रहे भारत – वेस्टइंडीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आर अश्विन ने जबरदस्त बल्लेबाजी कर 118 रन की पारी खेली और साहा ने 104 रन बनाए। तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 353 रन बनाकर ऑल आउट हुई। आर अश्विन ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए सीरीज में अपना दूसरा शतक लगाया।
अश्विन का कमाल :
- इससे पहले उन्होंने पिछले टेस्ट में शानदार 113 रन की पारी खेली थी।
- साहा ने भी अश्विन का साथ देते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया।
- दोनों ने छठे विकेट के लिए 213 रनों की साझेदारी की जिससे टीम इंडिया ने 350 रन का स्कोर खड़ा किया।
- इसके पहले भारत ने पहले दिन मात्र 126 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो दिए थे मगर इसके बाद अश्विन ने साहा के साथ मिलकर भारत की पारी को संभाला।
- दोनों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को विकेट लेने का एक भी मौका नहीं दिया।
- लंच के बाद अश्विन ने छक्का मार कर अपना शतक पूरा किया।
रियो ओलंपिक के प्री-क्वार्टर फाइनल में आर्चर दीपिका कुमारी ने किया प्रवेश !
- अल्जारी जोसेफ ने साहा को 339 के कुल स्कोर पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
- साहा के जाने के बाद भारत का स्कोर 353 रन पर पहुंचा।
- इसके बाद अश्विन के भी आउट होते ही भारतीय टीम भी 353 के कुल स्कोर पर आउट हो गई।
- वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी शुरू करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं।
- क्रेग ब्रेथवेट 53 और डैरेन ब्रावो 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं।