ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने 202 रनों की नायाब पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने एक भारतीय रिकॉर्ड में सबसे ऊपर अपना नाम दर्ज करा लिया है. भारतीय क्रिकेटरों के रिकॉर्ड को तोड़ हुए उन्होंने एक टेस्ट पारी में अधिकतम गेंदों का सामना करने का नया रिकॉर्ड बनाया.
पुजारा ने तोड़ा भरोसेमंद राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड-
- पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 21 चौकों की मदद से 202 रन बनाये.
- इसके लिए पुजारा ने 525 गेंदों का सामना किया.
- इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
- राहुल ने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में 495 गेंदों का सामना किया था.
- इस दौरान द्रविड़ ने 270 रन बनाये थे.
- इसके बाद इस श्रेणी में नवजोत सिंह सिद्धू का नाम आता है.
- 1997 में सिद्धू ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 491 गेंदों का सामना किया था.
- इसके बाद रवि शास्त्री का नाम आता है.
- रवि शास्त्री ने 1992 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 477 गेंदों का सामना किया था.
- इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा पहले ऐसे बल्लेबाज़ बने हैं जिसने टेस्ट मैच में 500 से अधिक गेंदों का सामना किया हो.
यह भी पढ़ें: पुजारा को आउट देते-देते सिर खुजाने लगे अंपायर, गलत फैसला लेने से बचे!
यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से निकला सीरीज का पहला भारतीय शतक