[nextpage title=”viral” ]
चोटी कटवा का आतंक इस समय सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, देश के कई अन्य राज्यों में छाया हुआ है। महिलाओं को पता भी नहीं चलता है और कोई उनकी चोटी काटकर ले जाता है। पुलिस भी इस मामले की छानबीन में लगी हुई है मगर अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुँच सकी है। इस समस्या से निपटने के लिए कुछ लोगो एक ख़ास तरीका (bhu varanasi) निकाला है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
चोटी कटवा का बनाया मंदिर (bhu varanasi) :
- मुंहनोचवा और सुई भोकवा के बाद महिलाओं की चोटी काटने वाले चोटी कटवा सामने आ रहा है।
- दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान से शुरू चोटी कटवा की दहशत अब यूपी में देखने को मिल रही है।
- यूपी की ताज नगरी आगरा और भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में इसकी दहशत बनी हुई है।
- यहाँ पर रात के अंधेरे में महिलाओं की चोटी काटने वाले चोटी कटवा का आतंक छाया हुआ है.
- साथ ही उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में महिलाओं की चोटियाँ काटे जाने से दहशत का माहौल है।
- इलाके में कोई इस मामले को लेकर चुड़ैल तक होने की अफवाह बता रहा है।
ये भी पढ़ें, इस तस्वीर का रहस्य सुलझाने में बड़े-बड़े बुद्धिमान हुए फेल!
- गांव-गांव में चर्चाएँ जोर पकड़ रही कि महिलाओं की रातों-रात सिर के बालों की चोटियां कट रही है.
- बता दें कि छोटी काटने के ये मामले पिछले कई दिनों से यूपी के कई जिलों से सामने आये हैं।
- चोटी कटवा के आतंक को देखते हुए धर्मनगरी बनारस के लोगो ने अच्छा तरीका निकाला है।
- भोलेनाथ की नगरी में यहाँ के लोगो ने एक और देवता का वास बना दिया है।
- दरअसल बीएचयू के परिसर में चोटी कटवा बाबा की मूर्ति स्थापना की गयी है।
- यहाँ के स्थानीय लोगो ने बीएचयू परिसर में चोटी कटवा बाबा की मूर्ति लगा दी है।
ये भी पढ़ें, इस खूबसूरत लड़की ने सरेआम किया ऐसा काम, तस्वीरें देख चौंक गए सभी!
[/nextpage]