[nextpage title=”Moon” ]
चन्द्रमा, सौरमंडल के आठ ग्रहों में से एक हमारी पृथ्वी का एकमात्र कुदरती उपग्रह है। धरती से देखने पर सूर्य के बाद चन्द्रमा दूसरी ऐसी चीज है, जो अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा चमकते हुए दिखाई देती है, जिस कारण चाँद हमेशा से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचता रहा है और इसी वजह से हमेशा से लोगों के बीच उसे पास से देखने की लालसा रही है। वैज्ञानिकों के लिए भी चाँद हमेशा से कौतुहूल का विषय रहा है, शायद यही वजह है कि वैज्ञानिक चाँद पर बस्तियां बसाना चाहते हैं।
[/nextpage]
[nextpage title=”Close View of Moon ” ]
https://www.youtube.com/watch?v=4SC_2yD6wKk&spfreload=5
चाँद सिर्फ 27.3 दिनों में पृथ्वी का अपना एक चक्कर पूरा कर लेता है और वहां पर पृथ्वी की तुलना में गुरुत्वाकर्षण छः गुना कम है। वैज्ञानिकों के बीच चन्द्रमा के प्रति दिलचस्पी होना लाजमी भी है, क्योंकि चन्द्रमा की जमीन विविध भौगोलिक रचनाओं अटी पड़ी है और अमेरिका के अपोलो मिशन के बाद से कोई भी चाँद पर जाने पर कामयाब नहीं हुआ है। लेकिन जब तक वैज्ञानिकों का चाँद पर बस्तियां बसाने का सपना पूरा नहीं हो जाता, तब तक लोगों के लिए चाँद आसमान में मौजूद एक मोहक और रहस्यमय पिंड के अलावा कुछ भी नहीं है।
इस वीडियो में चाँद को कैमरे से ज़ूम करके करीब से दिखाया गया है। ज़ूम करने पर चंद्रमा पर पहाड़, मैदान, क्रेटर आदि दिखाई देते हैं।
[/nextpage]