[nextpage title=”run out in debut match against england” ]
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे बल्लेबाज करुण नायर ने एक अनोखी सूची में अपना नाम दर्जा करा लिया है. इससे पहले कई ऐसे खिलाड़ी थे जो अपने टेस्ट डेब्यू में रन आउट हुए है. इनमें रमन लाम्बा, नवजोत सिंह सिद्धू, पार्थसारथी शर्मा, सुरेन्द्रनाथ, चंदू बोर्डे, जयसिंहराव घोरपडे, के. सी. इब्राहिम आदि शामिल हैं. इनके अलावा 5 ऐसे खिलाड़ी है जो इंग्लैंड के ही खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था और रन आउट हुए थे.
[/nextpage]
[nextpage title=”run out in debut match against england” ]
करुण नायर-
- 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट डेब्यू करते हुए करुण नायर रन आउट हुए.
- इसमें उनके बैटिंग पार्टनर विराट कोहली थे.
[/nextpage]
[nextpage title=”run out in debut match against england” ]
अनिल कुंबले-
- 1990 में अनिल कुंबले ने भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया था और रन आउट हुए थे.
- इसमें उनके बैटिंग पार्टनर सचिन तेंदुलकर थे.
[/nextpage]
[nextpage title=”run out in debut match against england” ]
अशोक मल्होत्रा-
- साल 1982 में अशोक मल्होत्रा ने भी इंग्लैंड के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था और रन आउट हुए थे.
- रन आउट होते समय उनके बैटिंग पार्टनर प्रणब रॉय थे.
[/nextpage]
[nextpage title=”run out in debut match against england” ]
कृष्णम्माचारी श्रीकांत-
-
कृष्णम्माचारी श्रीकांत भी अपने टेस्ट डेब्यू में रन आउट हुए थे.
-
इन्होंने अपना पहला टेस्ट 1981 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
[/nextpage]
[nextpage title=”run out in debut match against england” ]
अब्बास अली बैग-
- साल 1959 में अब्बास अली बैग अपना पहला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
- आउट होते समय उनके बैटिंग पार्टनर पॉली उमरीगर ही थे.
[/nextpage]