भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के अनुसार मौजूदा टेस्ट कप्तान विराट कोहली उनसे दो गुना ज्यादा आक्रामक है. मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट में सौरव गांगुली को एक आक्रामक कप्तान के रूप में जाना जाता था. विराट कोहली भी अपनी विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से तकरार के लिए लोकप्रिय हैं.
लांच के दौरान कही बात-
- सौरव गांगुली ने यह बार अपने फाउंडेशन और ‘सौरव गांगुली क्रिकेट स्कूल’ के लांच समारोह में कही.
- ये दोनों संस्थान ‘पिचविज़न क्रिकेट टेक्नोलॉजी’ द्वारा संचालित की जाती हैं.
- समारोह में गांगुली ने कहा, ‘कोहली की आक्रामकता मुझसे दोगुनी अधिक है.’
- बता दें, अपने क्रिकेट करियर में भी सौरव गांगुली अपनी आक्रामकता के लिए मशहूर थे.
- पूर्व कप्तान का मानना है कि टीम इंडिया के मौजूदा टेस्ट कप्तान विराट उनसे कहीं ज्यादा आक्रामक है.
- हाल ही में कोहली पांच टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए है.
- अपने फाउंडेशन के बारे में गांगुली ने बताया, ‘हम फाउंडेशन से जुड़े हुए स्कूलों में 100-150 कोच नियुक्त करेंगे.
- उन्होंने बताया कि यह फाउंडेशन आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को फ्री कोचिंग की सुविधा दी जाएगी.
- भारतीय पूर्व कप्तान ने कहा, ‘हम पश्चिम बंगाल में क्रिकेट को एक अलग स्तर पर ले जाना चाहते है.’