टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अगले दो सालों यानी 2019 तक भारत-A और अंडर-19 टीम के कोच बने रहेंगे।
राहुल रहेंगे कोच पद पर बरक़रार-
- बीसीसीआई ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि राहुल द्रविड़ 2019 तक भारत-A और अंडर-19 टीम के कोच बने रहेंगे।
- राहुल द्रविड़ को साल 2015 में भारत-A और अंडर-19 का कोच नियुक्त किया गया था।
- इसके बाद से भारत की इन दोनों युवा टीमों ने घरेलू और विदेशों दोनों जगह ज़बरदस्त प्रदर्शन किया।
- माना जा रहा था कि बीसीसीआई भारतीय नेशनल टीम के मुख्य कोच के साथ-साथ भारत-A और अंडर-19 टीम के कोच का भी दोबारा चयन करेगी
- लेकिन शुक्रवार को बीसीसीआई ने साफ़ किया कि द्रविड़ का कार्यकाल अगले दो साल तक के लिए बढ़ाया जा रहा है।
- बता दें कि द्रविड़ के कोच बने रहने को लेकर काफी बवाल हुआ था।
- बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा कि बीते 2 सालों में द्रविड़ ने युवा प्रतिभा के साथ मिलकर शानदार काम कर रहे हैं।
- आगे उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बड़े मौकों पर खुद को साबित किया है।
- साथ ही सीके खन्ना ने कहा कि उनके कार्यकाल को 2 साल और आगे बढ़ाते हुए खुशी हो रही है।
यह भी पढ़ें: कुंबले-कोहली विवाद के पीछे किसका दिमाग?
यह भी पढ़ें: श्रीकांत ने जीता ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपरसीरीज बैडमिंटन टूनार्मेट!