कोलकाता में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड का पहला विकेट चटकाने वाले रविंद्र जड़ेजा के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दें कि जडेजा ने इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स का विकेट लेकर टीम को पहली सफलता दिलाई थी.
लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं जडेजा-
- रविंद्र जड़ेजा ने सैम बिलिंग्स को 35 रन के निजी स्कोर पर आउट किया.
- जडेजा ने यह विकेट 17.2 ओवर पर लेकर भारत को पहली सफलता दिलाई.
- इंग्लैंड की पारी को पहला झटका 98 रन के स्कोर पर लगा.
- इसी के साथ रविन्द्र जड़ेजा ने अपने करियर के 130 पारियों में 150 विकेट पूरे किये.
- जड़ेजा 150 विकेट लेने वाले पहले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलर बन गए.
रविंद्र जड़ेजा हैं शानदार बल्लेबाज़-
- जड़ेजा ने 1,878 रन बनाए है.
- वो भारत के 5वें ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिनके नाम 1500 से ज्यादा रन और 150 से ज्यादा विक्केट दर्ज हैं.
- इनके अलावा कपिल देव, मनोज प्रभाकर, सचिन तेंदुलकर और इरफ़ान पठान यह कारनामा कर चुके हैं.
- दुनिया में ऐसा कारनामा करने वाले वो 30वें क्रिकेटर हैं.