पैसे के लेनदेन में डेबिट कार्ड ( daily withdrawal limit from sbi atm ) का इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर कोई करता है. इनमें ज्यादातर कार्ड इस्तेमाल करने वाले स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक होते हैं. आज हम आपको बतायेंगे कि SBI के अलग-अलग कार्ड्स से 1 दिन में आप कितना नगद निकाल सकते हैं.
Daily Withdrawal Limit From SBI ATM, Charges And Other Details
अलग-अलग है लिमिट :
-
- SBI अपने हर ग्राहक को उसके वर्ग के आधार पर नगद निकासी की सुविधा देता है.
- जैसे बैंक अपने साधारण ग्राहकों को डेबिट कार्ड से 40 हजार की निकासी की सुविधा देता है.
- वहीँ बिजनेस खाताधारकों के लिए इसकी सीमा 2 लाकह रूपये तक रखी गयी है.
- साथ ही SBI अपने सभी खाताधारकों को 10 फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा भी देता है.
- SBI क्लासिक डेबिट कार्ड में निकासी की सीमा 40 हजार रूपये है.
- तो वहीँ SBI के प्राइड डेबिट कार्ड में निकासी की सीमा 2 लाख तक रखी गयी है.
- बैंक के प्रीमियम डेबिट कार्ड में निकासी की सीमा अलग-अलग रखी गयी हैं.
- जहाँ डेली निकासी की सीमा 2 लाख है तो वहीँ ऑनलाइन निकासी की सीमा 5 लाख है.
- SBI के सिल्वर इंटरनेश्नल कार्ड में 75 हजार तक ट्रांजेक्शन की सुविधा दी जाती है.
- बैंक के अनुसार बचत खाता धारकों को महीने में 8 फ्री ट्रांजेक्शन दिए जाते हैं.
- हालाँकि ये सुविधा सिर्फ मेट्रो शहरों के निवासियों के लिए दी जा रही है.
- नॉन मेट्रो शहरों के लिए ये सीमा 10 रखी गयी है.
- इसमें 5 बार SBI एटीएम से और 5 बार नॉन SBI एटीएम से निकाला जा सकता है.