ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि अगर उनकी टीम को भारत दौरे पर जीत का स्वाद चखना है तो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों को अपनी सर्वाेत्तम प्रदर्शन करना होगा। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया की टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा।
स्पिन गेंदबाजों को लेनी होगी आक्रमण की जिम्मेदारी-
- डेविड वॉर्नर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी।
- वॉर्नर ने कहा, ‘विकेट स्पिन की मददगार होती है इसलिए स्पिनरों को फायदा होगा।’
- उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों को लंबे स्पैल करने होंगे और विकेट लेने होंगे।’
- डेविड वॉर्नर ने कहा, ‘हम 20 विकेट लेने के लिए तैयार रहना होगा और हम तैयारी कर रहे है।’
भारतीय टीम को जवाब देना होगा-
- वार्नर ने कहा कि भारतीय टीम इस समय शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन कर रही है।
- उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड ने 400-500 रन बनाए लेकिन भारत के पास जबाव था, हमें इससे अच्छा जवाब देना होगा।’
- वार्नर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की प्रंशसा की।
- उन्होंने कहा कि वह शानदार बल्लेबाज है।